प्यार तो सिर्फ मुझसे करोगे
चाहे कितनी भी कोशिशे कर लो
मुझको खुद से जुदा ना कर पाओगे
जला दोगे निशानियों को मेरी
पर अपने ख्यालो को कैसे मिटाओगे
रह के दूर मुझसे
मुझको और भी ज्यादा याद करोगे
रहो तुम किसी के भी साथ
पर प्यार तो सिर्फ मुझसे करोगे
- हिमांशु चौबे
Comments
Post a Comment