शराबी की शायरी
गम को भूलना है तो पीना पड़ेगा
अब ऐसे ही मुझे जीना पड़ेगा
ये गम कभी जाएगा नही
और पीये बिन हम से रहा जाएगा नही
फिर एक दिन ये नशा भी कम पड़ जाएगा
जीवन से एक और ज़ाम छलक जाएगा
गम तो कभी खत्म होगा नहीं
पर है लंबा जीवन खत्म हो जाएगा
- हिमांशु चौबे
Comments
Post a Comment